Buxar News: पुरानी पेंशन को लेकर जिले में कर्मियों ने काला फीता लगाकर जताया विरोध

कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्यालय प्रांगन में पुरानी पेंशन बहाल करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी, पदाधिकारी काफी आक्रोशित थे

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 1, 2025 6:52 PM

डुमरांव. नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के देश व्यापी ब्लैक डे (काला दिवस) कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल डुमरांव के पदाधिकारीयों, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ब्लैक डे (काला दिवस ) मनाया. लंच आवर में तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्यालय प्रांगन में पुरानी पेंशन बहाल करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी, पदाधिकारी काफी आक्रोशित थे. उनका कहना था कि इसी देश में राजनेताओं को चार-चार पुरानी पेंशन मिल रही है ओर हमलोगों को अंशदायी पेंशन. यह कहां का न्याय है? कार्यक्रम को समबोधित करते हुए एनएमओपीएस के राज्य संगठन सचिव लवकुश सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 2004 में तत्कालिन वाजपेयी सरकार ने हमसे हमारी पेंशन छिनने का काम किया था. तबसे हमलोग इसे लागु करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसे लागु नहीं करती है. लवकुश सिंह ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा है, लाठी है, मान सम्मान है. उन्होंने जानकारी दिया कि 14 सितम्बर 2025 को पटना के मील्लर स्कूल में पेंशन अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें लाखों लोग उपस्थित होंगें. 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में उपवास कार्यक्रम तथा 12 सितम्बर को पुरे राज्य में मशाल जूलूस निकाला जाएगा. कार्यक्रम में ई. संजय कुमार, ई. राम लाल राम, ई. कुन्दन कुमार, ई. अनुराग सिंह, ई. संतोष कुमार तिवारी, संजय कुमार, ई. मन प्रीय मधुकर, ई. प्रेम लता कुमारी, ई.ओम प्रकाश गौतम, ई. विनोद कुमार, ई. मनीषा कुमारी, अविनेश राजा, रविरंजन प्रकाश, अभिमन्यु कुमार, ऋषभ सिंह, कुमार कुमार, मन लाल यादव, प्रेम चन्द चक्रवर्ती, मो. शाह फैसल, धर्मेन्द्र कुमार चंचल, लल्लू कुमार, सुरेश सिंह, मो. साजीर हुसैन, मुनी जी सिंह, रमेश राम, राम चन्द्र रज्जक, उपेन्द्र यादव, मोहन राय, अमर कुमार वर्मा तथा विनोद मिश्र मुख्य रुप से उपस्थित थे.

एनपीएस व यूपीएस के विरोध में तथा ओपीएस लागू करने के लिए कर्मियों ने समाहणालय में जताया विरोध

बक्सर. एनपीएस व यूपीएस के विरोध तथा ओपीएस लागू करने के लिए सोमवार को समाहरणालय के कर्मियों द्वारा समाहरणालय के परिसर में काली पट्टी बांध कर तथा बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध किया गया. वहीं कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए अपील किया. कर्मियों ने कहा कि नेताओं मंत्रियों को पेंशन मिलता है. उन्हेें अलग-अलग पेंशन मिलता है. जबकि कर्मियों के सेवानिवृति के बाद बुढापे का एक मात्र सहारा पेंशन ही है. जिससे वे अपना काम व जीवन की अंतिम समय की नैया को पार कर सकते है. वह अधिकार भी उनसे धिन लिया गया है. पूरे जीवन सेवा के बाद भी उन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है. यदि सरकार घोषणा नहीं करती है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में एनएमओपीएस के मुख्य संरक्षक महेंद्र प्रसाद, अनिल चौधरी, ब्रजेश कुमार सिंह, रवि भूषण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, मो. फिरोज , सुरेन्द्र प्रसाद,ओम प्रकाश पाण्डेय वगैरह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है