उत्तरप्रदेश में वादे किये पूरे, अब बिहार की है बारी : मंजू कुमारी

बरौली. उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार चार बार बनी और सबने देखा कि हमने जो वादे किये थे वो पूरे किये. अब बिहार की बारी है और बिहार का आर्थिक विकास केवल बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है.

By SANJAY TIWARI | September 25, 2025 7:08 PM

बरौली. उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार चार बार बनी और सबने देखा कि हमने जो वादे किये थे वो पूरे किये. अब बिहार की बारी है और बिहार का आर्थिक विकास केवल बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है. उक्त बातें बरौली पहुंची बसपा की बिहार प्रदेश सचिव कुमारी मंजू चौहान ने लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए कहीं. उन्होने कहा कि हमारी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिसका वादा पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने किया है. करीब 50 वर्ष पहले कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़े समाज को चिह्नित करने का काम किया था. कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने इनका केवल वोट लिया, मगर सत्ता में हिस्सेदारी नहीं दी. कांग्रेस को जब इनकी याद आयी, तो उसने बजाय हिस्सेदारी देने के आठ-दस वादों का झुनझुना पकड़ा दिया. अतिपिछड़ा वर्ग की 42 प्रतिशत आबादी है लेकिन एनडीए तथा इंडी गठबंधन ने केवल इनको गुमराह करने का काम किया है. हमारा सिद्धांत है-जिसकी जितनी बड़ी संख्या, उतनी बड़ी हिस्सेदारी, इसलिए हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि हम सभी सीटों की 42 प्रतिशत सीटों पर अति पिछड़ा उम्मीदवार उतारेंगे और अपना अधिकार प्राप्त करके रहेंगे. मंजू चौहान ने मौके पर लोगों को समझाते हुए कहा कि आप किसी से कुछ रुपये मांग सकते हैं, लेकिन वह तुरंत खर्च हो जायेगा, अगर मांगना ही है, तो अपना अधिकार मांगिए. बेघरों के लिए जमीन, बेरोजगारों के लिए काम मांगिये, शिक्षा मांगिये, स्वास्थ्य मांगिये. तभी एक सुंदर बिहार बन पायेगा. हम अपने किये सभी वादे जरूर पूरा करें, ये बहन मायावती का और मेरा भी वादा है. मौके पर दर्जनों ग्रामीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है