ईद-मिलादुन्नबी पर निकाला गया भव्य मोहम्मदी जुलूस

विभिन्न मुहल्लों से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकाला गया जुलूस

By BALRAM | September 5, 2025 8:11 PM

मधुपुर. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अकीदत के साथ जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. शहर के पनाह कोला, लखना मोहल्ला, लालगढ़, चांदमारी, बेलपाड़ा, नबी बक्श रोड, खलासी मोहल्ला, मदीना मोहल्ला, बाजार मोहल्ला, बावनबीघा, भेड़वा, पटवाबाद समेत ग्रामीण क्षेत्र के नेमोबाद, पटवाबाद, जगदीशपुर, बारा, पाथरोल, बघनाडीह, नवाबमोड़, सुग्गापहाड़ी, धमनी, पथलजोर में जुलूस निकाला गया. जुलूस डाक बंगला मैदान पहुंचा, जहां अशरफी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में जिक्रे नबी के बारे में उलेमाओं ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद मुल्क की तरक्की अमन शांति के साथ भाईचारगी के लिए संयुक्त रूप से दुआ मांगा गया. वहीं, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने कहा कि दुनिया में सारा नेजाम अल्लाह ने हुजूर को दिया आज का दीन इस्लाम का बहुत बड़ा दिन है. उधर, मस्जिदों के इमाम व उल्लेमाओं ने कहा कि यह वह महीना है जिसमें हमारे नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में आये 1500 साल हो गया. आज इन्हीं शख्सियत के आने की खुशी में पूरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है. मौके पर मौलाना उज्जैर अहमद, मौलाना अजमल नूरी, मौलाना मुबशिरउल इस्लाम नूरी, मौलाना मुस्लिम अख्तर शिवानी, मौलाना हाजी यासीन फैजी, मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुल हकीम, मौलाना कमरुद्दीन मोहम्मद, मौलाना जमील अख्तर, मौलाना अनवर उल हक, कमर अशरफी, इमरान अशरफी, सलाउद्दीन शेख, फैयाज केसर, अल्ताफ हुसैन, मो शाहीद, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, समीर आलम, एनुल होदा, असफाक अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है