दारुलउलूम फैजाने सैय्यदना से निकाला गया जुलूस

यह जुलूस इस्लाम टोली, पठान टोली, टीकरी मोड़ होते हुए अली नगर गया. फिर वापस टिकरी मोड़, पठान टोली, जामा मस्जिद होते हुए रमेश चौक तक गया

By SUJIT KUMAR | September 5, 2025 7:01 PM

औरंगाबाद कार्यालय.

शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध संस्था दारुलउलूम फैजाने सैय्यदना औरंगाबाद के विशालकाय मैदान से पैगंबर जनाब हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्ल्लम के जन्म दिवस पर सिलसिला ए आलिया कादरिया के सुप्रसिद्ध संत हजरत मुफ्ती सैय्यद असगर इमाम कादरी साहब काजी ए शहर औरंगाबाद की अध्यक्षता में जुलूसे मुहम्मदी सलल्लाहु अलैहे वसल्लम निकाला गया. यह जुलूस इस्लाम टोली, पठान टोली, टीकरी मोड़ होते हुए अली नगर गया. फिर वापस टिकरी मोड़, पठान टोली, जामा मस्जिद होते हुए रमेश चौक तक गया. रमेश चौक से वापस कल्ब रोड होते होए नावाडीह, ईदगाह तक गया. कलामी मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, मूसा खां मस्जिद, जामा मस्जिद होते हुए पुन: फैजाने सैय्यदना पर समाप्त हुआ. जुलूस के मध्य मुफ्ती सैय्यद असगर इमाम कादरी साहब ने कहा कि जशने ईद मिलादुन नबी मनाना एक सच्चे मुस्लमान की निशानी है. हजरत अल्लामा सैय्यद अहमदुल कादरी अजहरी साहब और सैय्यद महमूद कादरी साहब ने भी उत्क्रिस्ट प्रवचन दिया. जुलूस में दारुल उलूम फैजाने सैय्यदना के सारे शिक्षक व छात्र के साथ शहर के सम्मानित लोग भी सम्मिलित हुए. विशेष रूप से हजरत सैय्यद मोहम्मद कादरी जीलानी, प्रिसिंपल हजरत मुफ्ती मोहम्मद अफसर रजा कादरी, हजरत मौलाना अब्दुल कुद्दूस कादरी, हाफिज़ गुलाम रसूलू कादरी, मौलाना असरारुल हक कादरी, मौलाना अब्दुर रहीम कादरी, मौलाना मोईनुउद्दीन कादरी, मौलाना अल्तमश रैहानी कादरी, मौलाना खेसाल कादरी, मौलाना शहजाद कादरी, हाफिज रौशन जमीर कादरी, सचिव खान इमरोज अहमद कादरी, शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, ज़िआउल मुस्तफा खां, सदरे आलम अंसारी, बब्बन जर्राह, परवेज खां कादरी, साबिर खां कादरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है