चित्रकला के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

सीसीएल प्रबंधन ने डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को सम्मान समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

By JITENDRA RANA | September 24, 2025 6:34 PM

पिपरवार.

सीसीएल प्रबंधन ने डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को सम्मान समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में नवम कक्षा की छात्रा दीपिका कुमारी प्रथम, सुनिधि मेहता द्वितीय व रिया दुबे तृतीय स्थान पर रही. इसी प्रकार, दसवीं कक्षा में भूमि कुमारी, जैनब सिद्धिकी व श्रेया गुप्ता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत सीसीएल पिपरवार क्षेत्र द्वारा गत 20 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा है, विषय पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें 133 बच्चों ने भाग लिया था. पुरस्कार वितरण से पूर्व बच्चों ने शिक्षकों संग स्कूल परिसर की सफाई भी की. मौके पर स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है