Sasaram News : अनुमंडल क्षेत्र में 1847 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई
दुर्गापूजा व आगामी त्योहार को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को नगर पर्षद स्थित सभागार में एडीएम ललित भूषण रंजन की अध्यक्षता में हुई.
डेहरी नगर. दुर्गापूजा व आगामी त्योहार को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को नगर पर्षद स्थित सभागार में एडीएम ललित भूषण रंजन की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल क्षेत्र के पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों व प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी सहित, विभिन्न के थानाध्यक्ष और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी विद्युत, फायर विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इसमें उपस्थित लोगों ने दुर्गापूजा को लेकर विधि व्यवस्था व साफ सफाई आदि की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. संजय सिंह उर्फ बालाजी ने डालमियानगर स्थित खेल मैदान में होल होने वाले रावण दहन को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. कहा कि मैदान में लगे बहुत से लाइट बुझी हुई है. मैदान उबड खाबड़ जमीन है. उसे भरने की आवश्यकता है. रोहतस से आये अजीब खान ने रोहतास में बीते दिन हुई घटना को याद दिलाते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाया. साथ ही नगर पंचायत में साफ सफाई व खराब लाइटों दुरुस्त करने की मांग की. अरुण शर्मा ने कहा कि इंप्लीमेंट करना आवश्यक है. बैठक में ललित सिन्हा आदि ने बातों को रखा. बैठक में शामिल लोगों ने अनुमंडल स्तर पर एसडीआरएफ टीम को रखने की मांग की. एडीएम ने कहा कि जिला, अनुमंडल, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की हुई है. सभी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है, जो भी लाइसेंस के लिए आवेदन आ रहा है, उसे दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन का कार्य किया जायेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. विधि व्यवस्था को लेकर थाना को एसपी द्वारा निर्देश दिया गया है. लाइट पानी बिजली के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 1847 लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई की गयी है. 1824 लोगों पर नोटिस किया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा समिति पंडालों में वॉलिंटियर के तौर पर महिला वालंटियर को तैनात करें. बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा जो भी समस्या है, उसका निदान किया जायेगा. एसडीम निलेश कुमार ने बताया कि 222 लाइसेंस के लिए आवेदन आया है. 213 को निर्गत किया जा चुका है. बैठक में अधिकारियों ने पूजा पंडालों में एक सीसीटीवी लगाने को कहा. बैठक मे एएसपी सह सीडीपीओ अतुलेस झा, वंदना कुमारी, नप इओ विमल कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ हर्ष हरी, सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार, सुजीत कुमार, जेइ प्रमोद कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ सुधीर कुमार, बीएचएम राणा राजेश सिंह, गणेश प्रसाद सहित आदि विभागों से आये पदाधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
