प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
डी-12एलएनटी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला व सम्मेलन का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में कार्यशाला व सम्मेलन आयोजित हुआ. “हरियाली
डी-12
एलएनटी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला व सम्मेलन का आयोजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में कार्यशाला व सम्मेलन आयोजित हुआ. “हरियाली भरे भविष्य के लिए सतत जीवन शैली” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों व पर्यावरण प्रेमियों की व्यापक भागीदारी रही. उद्घाटन प्राचार्य डॉ ममता रानी व मुख्य अतिथि आयुक्त विक्रम विरकर ने दीप प्रज्वलन कर किया. डॉ ममता रानी ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण तभी संभव है जब समाज व प्रशासन मिलकर सतत विकास की दिशा में संयुक्त प्रयास करें. कार्यक्रम के समन्वयक रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में प्लांटेशन एवं हरित मानव शृंखला, नृत्य, गीत-संगीत की प्रस्तुति, हारमोनियम व तबला वादन, इ-पोस्टर, ब्लॉग व शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन, शॉर्ट डिबेट व शॉर्ट पीपीटी प्रतियोगिता करायी गयी. आयोजक समिति में डॉ अमृता, डॉ योगेश, डॉ साक्षी वर्मा, डॉ अरुण, डॉ वाचस्पति, सुल्तान अली, श्रीश, करन राज ने भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
