Jamshedpur news. पांच माह में 47,196 प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगा, इसमें 14,943 मीटर से प्रीपेड के बजाय पोस्ट पेड बिलिंग

कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल में से ज्यादा आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में 17,476 मीटर लगा, जबकि सबसे कम चक्रधरपुर प्रमंडल में मात्र 1,867 मीटर लगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 31, 2025 7:47 PM

Jamshedpur news.

गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सात विद्युत प्रमंडलों में पिछले पांच माह में 47,196 प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगा, हालांकि इसमें 14,943 मीटर से प्रीपेड के बजाय पोस्ट पेड बिलिंग किया गया है. वहीं कोल्हान में 2,99,535 प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की पहल पर पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी बेनटेक इंडिया लिमिटेड की टीम प्रीपेड बिजली मीटर लगा रही है. इसमें सबसे ज्यादा आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में 17,476 मीटर लगा, जबकि सबसे कम चक्रधरपुर विद्युत प्रमंडल में मात्र 1,867 मीटर लगाया है. आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में 17,476 उपभोक्ताओं में से 7883 उपभोक्ता का प्रीपेड के बजाय पोस्ट पेड मीटर (पुराने मीटर की तरह) लगाकर बिलिंग शुरू किया गया है. इसी तरह जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में लगे 6635 प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटरों में से 1234 मीटर लगाकर चालू किया गया है. इसी तरह घाटशिला विद्युत प्रमंडल में 6180 प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटरों में से 1489 मीटर लगाकर चालू किया गया है. मानगो विद्युत प्रमंडल में 9559 मीटरों में से 2209 मीटर को लगाकर चालू किया गया है. चाईबासा विद्युत प्रमंडल में 3248 मीटरों में से 1229 मीटर को लगाकर चालू किया गया है. इसी तरह चक्रधरपुर विद्युत प्रमंडल में 1867 मीटरों में से 521 मीटर लगाकर चालू किया गया है. इसके अलावा सरायकेला विद्युत प्रमंडल में 2231 मीटरों में से 378 मीटर लगाकर चालू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है