Political news : झारखंड की जनता बदलाव चाहती है : शिवचरण गोयल
वरीय संवाददाता, रांचीआम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर यहां एक नयी राजनीतिक संस्कृति
वरीय संवाददाता, रांची
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर यहां एक नयी राजनीतिक संस्कृति का निर्माण करें. श्री गोयल रविवार को पुराना विधानसभा सभागार में पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रभारी शिवचरण गोयल व सह प्रभारी सुशील सिंह का अभिनंदन किया गया.हमें झारखंड के हर गांव में पार्टी की सक्रिय उपस्थिति दर्ज करानी है : सुशील सिंह
सुशील सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें झारखंड के हर गांव में पार्टी की सक्रिय उपस्थिति दर्ज करानी है. जनता के साथ ईमानदार संवाद और स्थानीय मुद्दों पर सक्रियता ही हमारी ताकत है. इस दौरान पार्टी ने झारखंड में संगठनात्मक मजबूती और जन-जुड़ाव का संकल्प लिया. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने कहा कि कि यह समारोह पार्टी के प्रति जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है. हम शीघ्र ही प्रभारी के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर पर संपर्क अभियान शुरू करेंगे. मौके पर नरेंद्र चौबे, अजय भगत, हरि सिंह, कुमार राकेश, रईस अफरीदी, सूर्य प्रकाश, कौशल किशोर, सच्चिदानंद पांडेय, सुधीर कुमार, मंटू पांडेय, किशोर सिन्हा, मनीष डेनियल, सावित्री मोदी, राजेश लिंडा और धर्मेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
