चोरी की बाइक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपितों को भेजा जेल

By DEVENDRA DUBEY | September 26, 2025 7:21 PM

पीरो.

हसनबाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नोनार से कुछ दिन पूर्व चोरी गयी एक बाइक को धनगाई (बिक्रमगंज) से बरामद कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक बाइक मिस्त्री समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व नोनार निवासी गौतम कुमार की स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गयी थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस बाइक और बाइक चोर की तलाश में थी.

इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई के प्रकाश कुमार नामक एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर छापेमारी कर चोरी गयी बाइक और उसके पार्ट्स को बरामद कर लिया. बाइक बरामद होने के बाद पुलिस बाइक मिस्त्री प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. प्रकाश कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त बाइक संझौली थाना क्षेत्र के सुसाढ़ी निवासी अजय चौधरी ने उसे बेची है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने अजय चौधरी को भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. अजय चौधरी के पास से पुलिस ने गौतम की मोबाइल भी बरामद कर ली है, जो बाइक की चोरी के समय बाइक की डिक्की में था. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है