फायरिंग मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
जख्मी के पिता मुन्ना प्रसाद के तहरीर पर हुई दर्ज
आरा.
चांदी खाना क्षेत्र के नरही गांव स्थित पूजा पंडाल के समीप गुरुवार की रात की हुई फायरिंग मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी के पिता मुन्ना प्रसाद के तहरीर पर चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी बंगाल तिवारी के पुत्र गौरव तिवारी, उसी गांव के निवासी स्व.हिमालय सिंह के पुत्र पुष्कर सिंह एवं टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी कामता प्रसाद यादव के पुत्र राहुल यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है.दर्ज प्राथमिकी में मुन्ना प्रसाद द्वारा बताया गया है कि गुरुवार की शाम जब उनका पुत्र राहुल कुमार नरही गांव स्थित पूजा पंडाल के पास खड़ा था, तभी तीनों आरोपित एक बाइक पर सवार होकर आये और उनके पुत्र से किसी अन्य लड़के का पता पूछने लगे. जब उसने कहा कि मुझे इसका पता नहीं मालूम, तो इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद उनके द्वारा फायरिंग कर दी गई। बता दें कि गुरुवार की रात नरही गांव स्थित पूजा पंडाल के समीप एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाश आए और फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उसके दोनों पैर में गोली लगने से राहुल कुमार जख्मी हो गया था, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था. इधर चांदी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी राहुल यादव एवं चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी गौरव तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पुष्कर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
