ज्वेलर्स से तीन लाख का सोना लूट कर भाग गये बाइक सवार अपराधी

कोईलवर थाना क्षेत्र के सकडडी-पचैना मार्ग पर ब्रह्म बाबा मोड़ के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 1, 2025 8:19 PM

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के सकडडी-पचैना मार्ग पर ब्रह्म बाबा मोड़ के समीप बाइक से अपनी दुकान जा रहे एक ज्वेलरी दुकानदार से बाइक सवार अपराधियों ने सोने का गहना लूट लिया और चलते बने. लूटे गये गहने की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बतायी गयी है. पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि उनका कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार पर गहने की दुकान है.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सोमवार को लगभग पौने 11 बजे आरा से तीस ग्राम सोने की जिउतिया लेकर बाइक से पचैना बाजार अपनी दुकान आ रहे थे. इसी बीच सकड्डी-पचैना सड़क पर ब्रह्म बाबा मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार चार अपराधी पीछे से आये और सुनसान क्षेत्र देख बाइक पर सवार चार बदमाशों में से एक ने पिस्टल का भय दिखा कर पॉकेट में रखे सोने की जिउतिया लूट लिया और फरार हो गया. इधर घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना कोईलवर थाने को दी. इसके बाद मौके पर कोईलवर थाना की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि बाइक सवार ज्वेलरी दुकानदार से छिनतई की सूचना मिलते ही क्षेत्र समेत हाइवे पर सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध बाइक सवार की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी में एक बाइक पर सवार लोगों थे, जिन पर छिनतई का संदेह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है