मेला को लेकर पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च

शहर में दशहरा का मेला शुरू होने वाला है. जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में हैं. मेले से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. दशहरा मेले के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला कर आम जनता के भय को दूर करने का प्रयास किया.

By DEEPAK MISHRA | September 26, 2025 9:36 PM

सीवान. शहर में दशहरा का मेला शुरू होने वाला है. जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में हैं. मेले से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. दशहरा मेले के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला कर आम जनता के भय को दूर करने का प्रयास किया. एसडीएम ,एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के साथ नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने पुरे शहर सहित अन्य महत्वपूर्ण मुहल्ले एवं सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. एसडीएम ने कहा कि मेला पूरी तरह से शांतिपूर्ण और आपसी सहयोग से संपन्न होगा. जिलेवासियों की भागीदारी से निश्चित रूप से प्यार भाईचारा बना रहेगा और लोग एक दूसरे के साथ मिलकर पर्व व त्योहार मनायेंगे. पुलिस की सक्रियता से आमजन में जगा विश्वास जिले भर के पुलिस थानों और चौकियों में आज पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के लिए अभियान चलाया.वहीं जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया. चौक-चौराहों व गलियों में पुलिस की भारी मौजूदगी देखते हुए आमजन ने राहत की सांस ली .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है