Chaibasa News : पुजारी की हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पांड्राशाली ओपी के दोपाई गांव के कुदासाई टोला निवासी मांगता तियु (64) हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चाईबासा.
पांड्राशाली ओपी के दोपाई गांव के कुदासाई टोला निवासी मांगता तियु (64) हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में उंटी लोहार और लोदो गोप शामिल है. आरोपी लोदो गोप ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब थी. शनिवार रात में पूजा पाठ कराने के लिए अपने साथी उंटी लोहार के साथ पुजारी मांगता तियु के घर गया. बताया कि मांगता तियु का बेटा बागुन तियु की हत्या करने की साजिश की गयी थी, लेकिन रात में वह घर से नहीं निकला. इसके बाद उसके पिता मांगता तियु को बुलाकर गांव स्थित हाथीराम तालाब के पास पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. पुत्र बागुन तियु के बयान पर पांड्राशाली ओपी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में उसने बताया था कि 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे दोनों घर आये. पिता मांगता तियु को पूजा-पाठ कराने की बात कहकर घर से बुलाकर ले गये. रविवार सुबह में लोगों ने गांव स्थित खेत के नाला में पिता का शव देखा. उनका सिर पत्थर से कुचला हुआ था. पुत्र ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व उंटी लोहार और लोदो गोप के साथ मेरा विवाद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
