दुर्गा पूजा : विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी पुलिस पदाधिकारी

दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन

By BALRAM | September 24, 2025 9:48 PM

करौं. दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है. बुधवार को थाना प्रभारी दीपक कुमार भारती के नेतृत्व में करौं हटिया परिसर में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण जाम लग गया, जिसे पुलिस बलों के साथ भीड़ को काबू किया गया. पूजा को लेकर हटिया परिसर में बकरा व सब्जी खरीदने के लिए हजारों लोगों का जुटान हुआ था. भीड़ इतनी थी कि थाना से एक दर्जन चौकीदार व आधा दर्जन पुलिस बल को सड़क पर तैनात किया गया. करौं हटिया में सारठ, मारगोमुंडा व करमाटांड़ से काफी संख्या में लोग बकरा खरीदने आये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है