थावे में सुनी गयी पीएम के ‘मन की बात’, विधायक ने किया जनसंवाद

थावे. स्थानीय प्रखंड के एकडेरवा बूथ संख्या 283 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 125वां एपिसोड सुना गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 31, 2025 6:34 PM

थावे. स्थानीय प्रखंड के एकडेरवा बूथ संख्या 283 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 125वां एपिसोड सुना गया. इस अवसर पर सदर विधायक कुसुम देवी भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण महिलाओं के साथ मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री ने देशभर में भारी बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का जिक्र करते हुए पीड़ितों की मदद को सर्वोपरि बताया. कार्यक्रम के बाद विधायक ने महिलाओं से जनसंवाद कर पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बगहा सैदा गांव में सात लाख की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है