पीएम मातृत्व शिविर में 102 गर्भवतियों की हुई एएनसी जांच

हरनाटांड़. पीएचसी हरनाटांड़ में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच शिविर आयोजित कर प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी दवा

By SATISH KUMAR | August 21, 2025 6:23 PM

हरनाटांड़. पीएचसी हरनाटांड़ में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच शिविर आयोजित कर प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी दवा व चिकित्सीय परामर्श भी दी गयी. जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान तथा गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे. पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि शिविर में डॉ. राजेंद्र काजी व डॉ. अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में 102 गर्भवतियों की एएनसी जांच के उपरांत जरूरी दवा व सुझाव दिया गया. साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार लेने का सलाह दिया. मौके पर सीएचओ मनीष कुमार, कृष्णा राम, एएनएम संगीता कुमारी, स्तुति कुमारी, शोभा कुमारी, कनकलता कुमारी, अर्चना कुमारी, सुमेला कुमारी, चांदनी कुमारी, एलटी सुधीर कुमार यादव, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मांझी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है