फर्जी रेलवे जॉब रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली विजिलेंस टीम सम्मानित

-चक्रधरपुर.विजिलेंस टीम ने की थी 16 अप्रैल को बीरबंस रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई चक्रधरपुर.दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर रेल मंडल के बीरबांस रेलवे स्टेशन पर

By Prabhat Khabar Print | April 24, 2024 6:31 PM

-चक्रधरपुर.विजिलेंस टीम ने की थी 16 अप्रैल को बीरबंस रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई चक्रधरपुर.दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर रेल मंडल के बीरबांस रेलवे स्टेशन पर फर्जी रेलवे जॉब रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की विजिलेंस टीम को सम्मानित किया. विजिलेंस टीम में एसवीआइ ट्रैफिक अविनंदन समाद्दार, अच्युत चक्रवर्ती, आरपीएफ के विजिलेंस इंस्पेक्टर रबी सेन, भगवान पात्रो, अमिय रंजन दास शामिल थे. महाप्रबंधक ने उनके अनुकरणीय समर्पण व कर्तव्य के प्रति समर्पण को उनकी प्रशंसा की. मालूम रहे कि दपू रेलवे विजिलेंस टीम ने विगत 16 अप्रैल को बीरबंस रेलवे स्टेशन पर एक सुनियोजित ऑपरेशन में एक फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें नौकरी के इच्छुक तीन व्यक्तियों और नौकरी रैकेट में शामिल एक को गिरफ्तार किया था. बिना बिके यूटीएस टिकट और उनके जब्त मोबाइल फोन के साथ जीआरपी सीनी को सौंप दिया गया था. जीआरपी द्वारा आइपीसी के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. फर्जी भर्ती के इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने को आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version