फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार

कुंदा. पलामू के छतरपुर की पुलिस ने कुंदा पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त उज्ज्वल उर्फ विनय उर्फ हरिवंश गंझू के लुपुगड़ा गांव स्थित घर में सोमवार को इश्तेहार चिपकाया

By DINBANDHU THAKUR | December 15, 2025 3:36 PM

कुंदा. पलामू के छतरपुर की पुलिस ने कुंदा पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त उज्ज्वल उर्फ विनय उर्फ हरिवंश गंझू के लुपुगड़ा गांव स्थित घर में सोमवार को इश्तेहार चिपकाया है. इश्तेहार घर के अलावा सार्वजनिक स्थल पर भी चिपकाया गया. अविलंब सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी है. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ छतरपुर थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है. न्यायालय के आदेश पर घर व सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है