फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन आज

फारबिसगंज. फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक कदम स्वावलंबन की ओर श्री उत्सव मेला व निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:17 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक कदम स्वावलंबन की ओर श्री उत्सव मेला व निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में किया जा रहा है. महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. योग्य चिकित्सकों की देखरेख में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप लगाया जा रहा है. साथ ही बच्चों व बड़ों के लिए अनेक प्रकार के मनोरंजन खेल व चटपटे सुस्वादु फास्ट फूड के काउंटर आइस क्रीम कोल्ड-ड्रिंक के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. महिलाओं के लिए सिल्वर व मोती के ज्वेलरी अनेक प्रकार के होम डेकोर के समान के काउंटर भी लगाये जा रहे हैं आप इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं. आयोजन कर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप व श्री उत्सव मेले में अपनी शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ आप शॉपिंग व मनोरंजन का भरपूर लाभ एक छत के नीचे ले सकते हैं. सभी को इस समारोह इस मेले में सादर आमंत्रित किया गया है. मेले का उद्घाटन 11 बजे किया जायेगा. समाज के सभी वर्ग इस मेले में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक है. तेरापंथ महिला मंडल के इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी पूरी कर ली है.

बिजली चोरी को लेकर दो के खिलाफ प्राथमिकी

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 02 बनमत्ती में चोरी कर बिजली जलाने को लेकर पीएसएस कुर्साकांटा के कनीय अभियंता ने कुर्साकांटा थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बनमत्ती में दो व्यक्ति चोरी से बिजली का उपभोग कर रहा है. सूचना पर छापामारी की गयी. जिसमें बिनोद मंडल पिता रमेश मंडल के विरुद्ध 72 हजार 96 रुपये व स्व शोभित मंडल के पुत्र पर 51 हजार 176 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

भाजपा नेता का आकस्मिक निधन

कुर्साकांटा.

प्रखंड मुख्यालय पंचायत के बनमत्ती वार्ड संख्या 02 निवासी सह भाजपा नेता झमेली ठाकुर का शनिवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा गया. दिवंगत भाजपा नेता विगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल ,पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, सुभाष साह, विकास साह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं.

खेतों में अवैध खनन जारी, किसान परेशान

फोटो:-9- खैरखां पंचायत में अवैध खनन करते.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किसानों की कमर तोड़ रहा है. अवैध खनन के खिलाफ शासन की सख्ती यहां बेमानी ही लगती है. माफिया ने चार फीट के समझौते पर चालीस फीट तक मिट्टी का खनन कर खेतों को तालाब बना दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में बारिश का पानी भरने से ये गड्ढे जानलेवा हो सकता है. जानकारों की मानें तो किसान इसकी शिकायत करते हैं तो माफिया उन्हें धमकी देते हैं. उनकी बेबसी तब और बढ़ जाती है, जब जिम्मेदार अफसर भी कार्रवाई के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाते हैं. पिछले कई सालों से खैरखां,मझुआ, सहवाजपुर, मटियारी, करकिचिया, कुसमाहा,रामपुर आदि पंचायतों में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है. सबसे ज्यादा खनन खैरखां,पिपरा, सहवाजपुर मटियारी, रामपुर आदि में होता है. यहां एक ही स्थान पर 20 से 40 फीट गहरे गड्ढे खोद दिए गये हैं. खनन माफिया ने साठगांठ कर किसानों के सैकड़ों बीघे खेत खोद डाले हैं. जानकारों की मानें तो नियम यह है कि जिन किसानों के खेतों में मिट्टी ज्यादा जमा होती है, वे खेती के लिए उसे हटवाते हैं. इसके लिए बाकायदा एक सहमति पत्र बनता है. इसमें यह उल्लेख किया जाता है कि मिट्टी कितनी खोदी जानी है.यह खेत के आकार व मिट्टी पर भी निर्भर करता है. लेकिन खनन माफिया की दबंगई के आगे कई बार किसान भी बेबस हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version