शहबाजपुर में मनायी गयी पेरियार ललई सिंह की जयंती

Periyar Lalai Singh's birth anniversary celebrated

By Vinay Kumar | September 1, 2025 8:21 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के शहबाजपुर सलेम में पेरियार ललई सिंह यादव की 115 वीं जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके वैज्ञानिक, संवैधानिक विचारधारा को फैलाने का संकल्प लिया. सभा को संबोधित करते हुये भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि समाज में शैक्षणिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने पर ही विकसित और भाईचारे वाली समाज का निर्माण हो सकता है. यदुवंशी कल्याण महासभा के लिए पांच कट्ठा जमीन दान करने वाले भूमिदाता सेवानिवृत्ति शिक्षक हरिवंश प्रसाद यादव ने कहा कि यदुवंशी कल्याण महासभा का प्रथम स्थापना दिवस पर लोगों ने दान की गयी भूमि पर बहुआयामी भवन निर्माण के लिये सहयोग राशि देने की घोषणा की थी. अब सक्रिय होने का वक्त आ गया है.अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जवाहर लाल राय ने की. धन्यवाद ज्ञापन विमलेश कुमार दीपू ने किया. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य ललन भगत, डॉ योगेंद्र रजक, सोनेलाल पासवान, बीरेंद्र पासवान, रमा शंकर राय, बृजलाल यादव, बीरेंद्र कुमार यादव, बृजनंदन कुमार, सोनेलाल दास, पंकज कुमार, जगरनाथ प्रसाद यादव, राजमंगल राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है