Samastipur News:रहीमाबाद की घटना से फिर सहम उठे क्षेत्र के लोग
बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड 2 में हुई 11 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की हत्या से क्षेत्र के लोग एक बार फिर सहम उठे हैं.
Samastipur News: ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड 2 में हुई 11 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की हत्या से क्षेत्र के लोग एक बार फिर सहम उठे हैं. इस घटना के बाद लोगों के जेहन में कुछ वर्ष आधारपुर में हुई युवक की हत्या के बाद आरोपित शिक्षक पत्नी समेत दो लोगों की हत्या जैसी घटना एक बार फिर कौंध उठा है. कुछ इसी तरह के हालात रहीमाबाद में सामने था. ग्रामीण जिस तरह आक्रोशित होकर पुलिस की मौजूदगी में आरोपित के घर में तोड़फोड़ एवं उसकी बूढ़ी मां असगरी बेगम को ईंट-लाठी से पिटाई करने लगे उससे अप्रिय घटना होना निश्चित था. लेकिन बंगरा थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने साहस का परिचय देते हुए उसकी मां को बचा कर थाना ले जाने में कामयाब रहे. हालांकि घटना के बाद मृतक की मां, पिता, चाचा व चाची का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. अपने पिता मंटू साह के इकलौते पुत्र की हत्या पर ग्रामीण भी खौफ में हैं. मृतक एक भाई एवं दो बहन है. सबसे बड़ा यही था. पिता दूसरे के खेत में मजदूरी करता है. उसके अगले वंश का अंत हो गया. हालांकि लोगों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित दरिंदा है. एक माह पूर्व एक बकरी को काटकर उसका खून पी लिया था. अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो वह कई अप्रिय घटना को अंजाम देता. थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि आरोपित को हत्या एवं उसकी मां को साक्ष्य छुपाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
