एनडीए की बैठक में मंत्री जनक ने कहा, मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में गोपालगंज के एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से बहुत अधिक महत्व का है, क्योंकि पूरे विश्व में देश को एक नंबर बनाना है. विश्व की महाशक्ति भारत को बनाना है. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है.

By Prabhat Khabar | April 13, 2024 8:26 PM

गोपालगंज. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में गोपालगंज के एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से बहुत अधिक महत्व का है, क्योंकि पूरे विश्व में देश को एक नंबर बनाना है. विश्व की महाशक्ति भारत को बनाना है. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगना है. जनता तैयार है. कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी को डॉ आलोक सुमन के पक्ष में एकजुट हो जाना है. बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि पूरा बिहार प्रधानमंत्री मोदी के संग है. मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है. बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने चुनावी रणनीति की चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया. डॉ आलोक सुमन ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे. डॉ सुमन ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया तथा आगे विकास करते रहने का संकल्प व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरी ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने किया. सभा को मुख्य रूप से विधान पार्षद राजीव कुमार, विधायक कुसुम देवी, रामप्रवेश राय, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, आचार्य विश्वनाथ बैठा, रामसेवक सिंह, इंद्रदेव मांझी, भाजपा के प्रभारी क्रांति यादव, जदयू के प्रभारी सतीश सिंह, भाजपा नेता मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार, सुभाष तोमर आदि नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version