फायरिंग मामले में निर्दोष लोगों को जेल भेजने के खिलाफ लोगों ने जाम की सड़क
गढ़पुरा-हसनपुर पथ के सुंदरवन चौक के समीप गुरुवार को छौड़ाही पुलिस के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.
गढ़पुरा. गढ़पुरा-हसनपुर पथ के सुंदरवन चौक के समीप गुरुवार को छौड़ाही पुलिस के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 23 सितंबर की शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत के तीनबटिया रोड के प्रिया मोटर गैरेज में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गया था. उसी घटना के बाद छौड़ाही पुलिस हरेरामपुर गांव के समीप गाड़ी चेक कर रहा था. इस क्रम में मालीपुर के कुछ युवक घर लौट रहा था. ट्रिपल लोडिंग देखकर पुलिस उसे रोकना चाहा लेकिन वह नही रुका तेज गति से जाने के क्रम में एक मंदिर के समीप एक बाइक सवार एक्सीडेंट हो गया जबकि दूसरा भाग गया. बाद में पुलिस उस बाइक के आधार पर मालीपुर वार्ड 12 निवासी दिनेश महतों के पुत्र सुनील कुमार, पप्पू महतो के पुत्र रुपेश कुमार, लक्ष्मी साह के पुत्र राजकुमार साह, संजय साह के पुत्र अजय साह को गिरफ्तार किया एवं गोलीबारी की घटना से जोड़कर सभी को जेल भेज दिया. पीड़ित परिवार के संजय साह, शंभू महतो, उनकी पत्नी रीना देवी, वैजू महतो, शंभू साह, लक्ष्मी महतो, अरबिंद यादव आदि लोगों ने बताया कि ये सभी डुमरी गांव से रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था. एक बाइक पर तीन और दूसरे पर दो युवक सवार था पुलिस रुकने बोला यह सभी ट्रिपल लोडिंग एवं हेलमेट नहीं रहने के कारण भय से गाड़ी नहीं रोका. पुलिस निर्दोष लोगों को जेल भेजकर वास्तविक अपराधियों को बचा कर अपना पीठ थपथपा रही है. ग्रामीण का कहना था कि पुलिस सभी को उसके घर से गिरफ्तार किया है उस समय किसी के घर में किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ था बाद में पुलिस के द्वारा हथियार के साथ जेल भेजा गया है. पुलिस जानबूझकर निर्दोष को फंसा रही है. इसी आक्रोश में सुंदरवन चौक के समीप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जमजूटकर पहुंचे एवं छौड़ाही थाना पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर धरना पर बैठ गये एवं जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मंझौल डीएसपी पर भी सभी के साथ बेरहमी से मारपीट करने समेत कई संगीन आरोप लगाया. घटना की सूचना पाकर गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक किशन कुमार, सुबोध कुमार अपने दलबल के साथ सुंदरवन पहुंचकर सड़क जाम हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी निर्दोष लोगों को रिहा करने पर डटे हुए थे. बाद में बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ डीएसपी कुंदन कुमार सुंदरबन पहुंच कर निर्दोष को दोष मुक्त करने का आश्वासन दिया एवं इसको लेकर बेगूसराय एसपी को आवेदन देने की बात कही. इसी आश्वासन बाद करीब 1:30 बजे दोपहर में आंदोलनकारी सड़क से हटे एवं आवागमन सुचारु किया गया. एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि लोगों से राय ली गयी है ,उनके द्वारा दिये आवेदन को जिलाधिकारी व बेगूसराय एसपी को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
