hajipur news. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में हर्ष

महुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 में महावीर मंदिर के समीप बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू

By Abhishek shaswat | September 1, 2025 5:25 PM

महुआ. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 में महावीर मंदिर के समीप बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने से लोगों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. महावीर मंदिर के समीप सड़क की बदहाल स्थिति के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती थी, जिस कारण राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती रहती थी. सड़क पर जानलेवा गड्ढे तथा जल जमाव के कारण राहगीरों को तो आने जाने में परेशानी होती ही थी, मोहल्ले वासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर कई बार इस सड़क को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. खबर को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पार्षद अजीत कुमार अन्नू तथा सभापति नवीनचंद्र भारती ने बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. जिससे लोगों में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है