Bokaro News : हज-ए-उमरा के लिए लोग रवाना
Bokaro News : फुसरो और खेतको से रविवार को हज-ए- उमरा के लिए आठ लोग रवाना हुए.
फुसरो, फुसरो बाटागली निवासी मो जलालुद्दीन, पुराना बीडीओ ऑफिस रजानगर के मो खालिद खलीफा, उनकी पत्नी व जलील खलीफा रविवार को हज-ए- उमरा के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन कर देश, दुनिया की सलामती के लिए दुआ मांगी गयी. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय मो जलालुद्दीन से मिले और उनसे देश व राज्य के सुख, शांति के लिए दुआ मांगने की अपील की. बताया गया कि सभी लोग चंद्रपुरा से दिल्ली ट्रेन से जायेंगे. तीन सितंबर को दिल्ली से जद्दा रवाना होंगे. 20 सितंबर को देश लौटेंगे. मौके पर मस्जिद के आलमगीर खान, सलीम जावेद, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, हाजी मो इसराइल, मो नईम, जैनुल आबेदीन, रामजी वर्मा, मो अयूब, तारिक हबीब आदि मौजूद थे.
की गयी मिलाद खानी
जारंगडीह. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत के गुलाम जिलानी, मो दिलजान अंसारी, फातिमा खातून व हसीना खातून हज-ए- उमरा के लिए रवाना हुए. इसके पहले उनके घर में मिलाद खानी की गयी. मौके में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, मुखिया अनवरी खातून, अंजुमन सदर तनवीरुल कमर सेक्रेटी शमशेर आलम, गुलाम समदानी, मो सफाअत हुसैन, मो अनीश, मो शमशेर, गुलाम सरवर, अतहर अली, गुलाम हसनैन, मो जियाउल्ल, सज्जाद, नईम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
