महावीरी मेला को लेकर हुई शांति की बैठक
ऐतिहासिक बड़हरिया व हरदियां महावीरी अखाड़ा मेला सहित थाना क्षेत्र के अन्य झंडा मेला को शांतिपूर्वक माहौल में सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद ने संयुक्त रुप से की.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. ऐतिहासिक बड़हरिया व हरदियां महावीरी अखाड़ा मेला सहित थाना क्षेत्र के अन्य झंडा मेला को शांतिपूर्वक माहौल में सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद ने संयुक्त रुप से की. बताया कि चार सितंबर को बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला व पांच सितंबर को हरदियां महावीरी झंडा मेला है.जबकि तीन सितंबर की रात में जुलूस होगा. बैठक में अखाड़ों के गुजरने वाले निर्धारित रूटों की चर्चा हुई और इन रुटों में होने वाली असुविधाओं पर चर्चा हुई. एसडीपीओ ने बताया कि अखाड़ा जुलूस पूर्व निर्धारित रुट से ही निकलेगा. इस दौरान अखाड़ा समिति के अध्यक्षों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़हरिया पुरानी बाजार से मेला स्थल यानी श्रीराम जानकी मंदिर तक लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग की गयी, जिसपर प्रशासन व नगर पंचायत समिति के सदस्यों ने रजामंदी व्यक्त की.वहीं निर्धारित रुटों में जलजमाव व गंदगी की समस्याएं उठायी गयीं. इस दौरान खानपुर, पुरानी बाजार बड़हरिया, हरदोबारा, सुरहियां शर्मा टोली आदि में हुए जलजमाव हटाने पर सहमति बनी. राजेश शर्मा ने लौवान रुट में कुलहीन मस्जिद से लौवान कब्रिस्तान तक जलजमाव की समस्या उठाई.उसके निजात का आश्वासन दिया गया. छतीसी रुट में मुर्गी फार्म से उठ रही बदबू पर चर्चा हुई तो हरदियां मार्ग में बड़े ब्रेकर का समाधान निकाल लेने का आश्वासन दिया गया.नाला निर्माण से निकली मिट्टी को हटाने को लेकर निर्णय लिया गया.हरदियां मेला जाने के क्रम में करबला बाजार की लक्ष्मण रेखा पर अखाड़ा निकालने के समय निर्धारित करने को लेकर चर्चा की गयी. एसडीपीओ ने टाइमिंग को सभी लाइसेंसधारियों को मुहैया करा देने का आश्वासन दिया. प्रशासन ने पांच सितंबर को मोहम्मदी जुलूस 10 से 12 बजे तक संपन्न करा लेने का आश्वासन मिला. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अखाड़ा जुलूस में डीजे नहीं बजेगा.साथ ही, अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजेगा.अखाड़े निकालने के लिए लाइसेंसी के साथ 50 अन्य लोगों की सूची देनी होगी.घातक हथियारों को लेकर मेला नहीं आना है.हाथी -घोड़े का प्रवेश वर्जित होगा. उन्होंने कहा कि अखाड़े में बाहरी व असामाजिक तत्वों के प्रवेश से परहेज़ करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
