बैठक में अनुपस्थित आधे दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को गहमा गहमी के बीच प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई.
मशरक. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को गहमा गहमी के बीच प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने की. जबकि बैठक में उपाध्यक्ष रमाधार सिंह, जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह, लोजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, प्रशांत कुमार सिंह, अब्बास अली एवं बीडीओ पंकज कुमार, सीओ सुमंत कुमार, डॉ अनंत नारायण कश्यप, मनरेगा पीओ सुप्रियारानी, बीइओ रेशमी प्रकाश सीडीपीओ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता का मामले को ले उपाध्यक्ष रमाधार सिंह एवं प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप के बीच हो हंगामा होते देख सीओ सुमंत कुमार ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. मौके पर बीडीओ पंकज कुमार ने बैठक में सरकार के विकास कार्यों को गिनवाया तथा पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग में चल रहे योजनाओं को एक एक कर रखने का सुझाव दिया. बैठक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं में मची लूट व धांधली को ले पदाधिकारी से उलझते रहे. बैठक में अनुपस्थित आधे दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा उच्चाधिकारी के पास पत्राचार करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
