अनुमंडल के सभी चौकीदारों की करायी गयी परेड
अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना के चौकीदार रहे उपस्थित
मोहनिया शहर.
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर रविवार को मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में चौकीदारों की परेड करायी गयी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के चौकीदार मौजूद थे. इस दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के समक्ष सभी चौकीदारों ने परेड की. इस दौरान मोहनिया अनुमंडल के सभी थाने के थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे. डीएसपी ने चौकीदारों को अपने-अपने गांव व क्षेत्र में सतर्क रहने व संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की आप लोग पुलिस के आंख और कान हैं, अगर कोई व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है, शराब या असामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है, तो तुरंत थाने को खबर दें. अगर थाना प्रभारी कार्रवाई करने में लापरवाही बरतते हैं, तो सीधे मुझे फोन करें, हम अपना फोर्स भेजकर छापेमारी करवायेंगे. उन्होंने चौकीदारों को भरोसा दिलाया कि उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
