पैसे लेकर आवास नहीं बनाया, तो होगी कार्रवाई
प्रतापपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आवास सहित कई योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक पांडेय ने की. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव व पंचायत
प्रतापपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आवास सहित कई योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक पांडेय ने की. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव व पंचायत सहायक से विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गयी. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं. कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक, जिन्हें भुगतान हो गया है, लेकिन उन्होंने आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहें. पैसे लेकर आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर प्रखंड समन्वयक,एसीओ, पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक एवं अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
