नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन व डांडिया महोत्सव का आयोजन

सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शुक्रवार को वंदना सभागार में नवरात्रि के अवसर पर छात्राओं का कन्या-पूजन व छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से डंडिया महोत्सव का आयोजन किया गया.

By RANA GAURI SHAN | September 26, 2025 7:29 PM

मुंगेर. सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शुक्रवार को वंदना सभागार में नवरात्रि के अवसर पर छात्राओं का कन्या-पूजन व छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से डंडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा की तस्वीर पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्ष अमरनाथ केशरी ने कहा कि नवरात्रि में माता दुर्गा की उपासना करने के साथ ही मां से शक्ति और समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन और डांडिया महोत्सव कार्यक्रम छात्रों को नवरात्रि के महत्व और भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हैं. इस अवसर पर नन्हीं बच्चियों ने पारंपरिक भजनों पर आनंदपूर्वक डांडिया खेली. अधिकारियों व अभिभावकों द्वारा कन्या पूजन किया गया तथा देवी आरती के बाद छात्रों को उपहार भी दिया गया. कार्यक्रम में सारा वातावरण उस समय भक्तिमय हो गया जब छात्राओं ने देवी के नौ रूपों का धारण कर नृत्य प्रस्तुत किया. देवी का रुप धारण किए सभी छात्राओं व भैरव का रुप धारण किए छात्र को भोजन कराया गया. इस अवसर पर शिक्षिका शैली कुमारी, आरती, शिवांगी सिन्हा, काजल कुमारी व शिक्षक अविनाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, राजीव कुमार, उत्पल यादव सहित अभिभावक उपस्थित थ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है