हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 31, 2025 6:42 PM

खूंटी. राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दूसरे दिन हेल्थ क्लब में बैडमिंटन और शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने राइफल शूटिंग कर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खूंटी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. खूंटी में शूटिंग प्रतियोगिता में युवाओं और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिले के खिलाड़ी बैडमिंटन, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों को अनुशासन और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कहा. मौके पर शूटिंग प्रशिक्षक अनुज कुमार, बैडमिंटन प्रशिक्षक सुमित और सागर, क्रिकेट प्रशिक्षक देवा हस्सा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है