सोनपुर मंडल में राजभाषा हिंदी पखवारा के तहत हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर में बुधवार को राजभाषा हिंदी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में रेलकर्मियों के लिए हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 24, 2025 9:07 PM

सोनपुर. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर में बुधवार को राजभाषा हिंदी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में रेलकर्मियों के लिए हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत विचार न केवल ज्ञानवर्धक रहे, बल्कि हिंदी भाषा के महत्व एवं इसके व्यावहारिक उपयोगिता को भी रेखांकित किया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन अभिषेक कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं नीरज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने किया. निर्णायकों ने प्रतिभागियों के विचारों की सराहना करते हुए हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया. राजभाषा हिंदी पखवारा के अंतर्गत आयोजित यह प्रतियोगिता कर्मचारियों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है