आरओबी पर रेल प्रशासन के लगाये बैरियर को ट्रक चालक ने तोड़ा

क्षतिग्रस्त आरओबी की मरम्मति को लेकर एक दिन पूर्व ही लगाया गया था बैरियर, धड़ल्ले से लोडेड ट्रकों का आवागमन जारी

By DEVENDRA DUBEY | August 31, 2025 6:40 PM

बिहिया.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित रेल ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मति को लेकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के उद्देश्य से आरओबी के दोनों छोर पर रेल प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरियर को महज दो दिनों के अंदर ही शनिवार की रात में ट्रक के चालकों के द्वारा तोड़ दिया गया. बैरियर टूटने के कारण आरओबी पर धड़ल्ले से लोडेड भारी वाहनों का परिचालन जारी हो गया है. मालूम हो कि दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर बिहिया स्थित रेल ओवरब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर में दरार देखा गया है, जिसकी सूचना पर बिहिया पहुंचे रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने आरओबी का मुआयना कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की अनुशंसा जिला प्रशासन से की थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीएम व एसडीपीओ द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर 27 अगस्त की रात्रि से आरओबी पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था तथा साथ ही इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन न हो सके, इसकी जिम्मेदारी जगदीशपुर व बिहिया पुलिस को सौंपी गयी थी. उक्त आदेश के आलोक में रेल प्रशासन द्वारा 29 अगस्त को ओरओबी के उतरी व दक्षिणी छोर पर लोहे से बैरिकेडिंग कर दिया गया था. परंतु बैरिकेडिंग के महज अगले दिन ही शनिवार की रात्रि में ट्रक चालकों द्वारा बैरिकेडिंग को गिरा दिया गया, जिससे आरओबी होकर भारी वाहनों के आवागमन का सिलसिला बदस्तुर जारी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की रात एक भारी वाहन बैरियर को तोड़कर निकलना चाहा, परंतु वह बैरियर में फंस गया. बाद में एक लोकल मिस्त्री को हायर कर बैरियर के नट बोल्ट खोलवाकर पार करना चाहा, लेकिन इसी दौरान वाहन के झटके से बैरियर का पोल भी उखड़कर गिर गया. हालांकि वास्तव में बैरियर कैसे टूटा, इसको आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाया जा सकता है. वहीं, आरा आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने फोन पर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है