ऑपरेशन सिंदूर भारतीय पुरुषार्थ के प्रतिस्थापन का उपक्रम

दीपक-29विवि के सीनेट सभागार में संगोष्ठी का किया आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चेतना प्रज्ञा प्रवाह की ओर से बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय पुरुषार्थ के प्रतिस्थापन

By ANKIT | June 1, 2025 8:12 PM

दीपक-29

विवि के सीनेट सभागार में संगोष्ठी का किया आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चेतना प्रज्ञा प्रवाह की ओर से बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय पुरुषार्थ के प्रतिस्थापन का उपक्रम विषय पर संवाद गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. कहा कि भारत ने पहली बार अपने मन का किया है. यह सचमुच पुरुषार्थ के प्रतिस्थापन का उपक्रम है. कहा कि भारत अब डोजियर व प्रमाण के दस्तावेज नहीं सौंपेगा. अमेरिका व इजरायल के बाद भारत पहला देश है जो अपने दुश्मन को ढूंढ़ेगा, पहचानेगा और नष्ट करेगा.

ऑपरेशन थोड़ा और चलना चाहिए था

चंद्रमोहन खन्ना चन्नी ने भारत के मन में हुए परिवर्तन, सोच में आयी आक्रमकता व सरकार के निर्णय क्षमता पर संतोष व्यक्त किया. पुस्तकालय अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत किया. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विपिन राय ने भारत के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि ऑपरेशन थोड़ा और चलना चाहिए था.

जनता अब भी अपेक्षा रख रही

साइंस के डीन डॉ शिवानंद सिंह ने कहा कि भारत ने पॉज का बटन जल्दी दबा दिया. जनता अब भी अपेक्षा रख रही है. मनोविज्ञान विभाागाध्यक्ष प्रो रजनीश गुप्ता ने कविता के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की व्याख्या की. राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक ने सरकार के प्रयास की सराहना की. अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष नीरज नयन ने ऑपरेशन पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन विजय शाही व धन्यवाद ज्ञापन स्काउट एंड गाइड के सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है