सक्षमता चतुर्थ : ऑनलाइन परीक्षा से कई शिक्षकों को हुई परेशानी, प्रश्न का स्तर बताया कठिन

सक्षमता परीक्षा के दौरान ज्यादातर शिक्षकों को ऑनलाइन परीक्षा देने में समस्या आयी. शिक्षकों ने बताया कि ज्यादातर शिक्षकों को कंप्यूटर चलाना नहीं आ रहा था.

By ANURAG PRADHAN | September 24, 2025 7:38 PM

संवाददाता, पटना स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ) बुधवार को बापू परीक्षा परिसर (ब्लॉक-सी) कुम्हरार में दो शिफ्टों में आयोजित हुई. सक्षमता परीक्षा के दौरान ज्यादातर शिक्षकों को ऑनलाइन परीक्षा देने में समस्या आयी. शिक्षकों ने बताया कि ज्यादातर शिक्षकों को कंप्यूटर चलाना नहीं आ रहा था. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग को ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन परीक्षा लेनी चाहिए थी. ज्यादातर शिक्षकों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्रश्नों का स्तर काफी कठिन था. ऑनलाइन परीक्षा देने में भी परेशानी हुई. हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न कठिन थे. शिक्षका अनुपूर्णा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ जनरल नॉलेज के ही सवाल बनाये हैं, प्रश्न पत्र का स्तर कठिन था. समझ में नहीं आ रहा था. उसके साथ-साथ उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में भी काफी समस्या हुई. सक्षमता परीक्षा चतुर्थ अब 25 और 26 सितंबर को पटना के बापू परीक्षा परिसर (ब्लॉक-सी ) कुम्हरार में होगी. परीक्षा में 18400 के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है