Motihari : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
नेपाल के बारा जिला के जितपुर सिमरा उप महानगरपालिका में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
रक्सौल : नेपाल के बारा जिला के जितपुर सिमरा उप महानगरपालिका में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिला पुलिस कार्यालय बारा के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी विजय राज पंडित ने बताया कि वीरगंज-पथलैया सड़कखंड पर सिमरा से पथलैया के तरफ जा रही बार 90प-6794 नंबर की मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही बा.प्र.06-003-प-1753 नंबर की बाइक से आपस में टकरा गयी. जिसमें घायल सप्तरी जिला के बसवलपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 7 निवासी 27 वर्षीय महेश पंडित की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं रौतहट जिला के गुजरा गांवपालिका वार्ड नंबर 7 परसवा निवासी 25 वर्षीय रौशन चौधरी तथा उसी स्थान के भूपेन्द्र चौधरी शामिल है. इन दोनों घायलों का इलाज वीरगंज के एल एस न्यूरो अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
