जहर खाने से एक की मौत, पुलिस कर रही है पूछताछ

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकंनगांगों में जहर खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | September 26, 2025 9:30 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकंनगांगों में जहर खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों के साथ हुई विवाद को लेकर बरकंनगांगों निवासी उमा यादव 22 वर्ष ने गुरुवार की शाम को विषपान कर लिया. जिससे उसकी रात में ही घर पर मौत हो गयी. मृतक की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व ग्राम घरौंजा परसाबाद जयनगर में हुई थी. सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल वाले पहुंचे और इसकी सूचना बरकट्ठा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंची तब तक मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को श्मशान घाट ले जाकर जला रहे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में लेना चाहा, तब परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. क्या कहा थाना प्रभारी:- बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने कहा कि घटना की सूचना लड़की के परिजनों के द्वारा मिलने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए श्मशान घाट पहुंची वहां पर लोगों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को जबरन जला दिया. जिसके पश्चात पुलिस वापस लौट गयी. बताया कि इस मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है