ओके: रिम्स शासी परिषद की बैठक को लेकर निदेशक ने की समीक्षा
- जीबी की बैठक 12 काे, 10 एजेंडा पर होगी चर्चा मुख्य संवाददाता,रांची रिम्स शासी परिषद की 63वीं बैठक 12 नवंबर को प्रशासनिक भवन में दोपहर 12 बजे से
– जीबी की बैठक 12 काे, 10 एजेंडा पर होगी चर्चा मुख्य संवाददाता,रांची रिम्स शासी परिषद की 63वीं बैठक 12 नवंबर को प्रशासनिक भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसमें 10 एजेंडा को शामिल किया गया है. प्रमुख मुद्दा एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफसर की नियुक्ति को शामिल किया गया है. वहीं, मेडिकल ऑफिसर की पदोन्नति का मामला भी जीबी में रखा गया है. इसमें एम्स, अन्य संस्थान और राज्य सरकार की नीति को समाहित कर मेडिकल ऑफिसर की पदोन्नति का नया तरीका तैयार अपनाना शामिल होगा. इसके अलावा दो महीने में उपकरण खरीद और चार महीना में नयी आधारभूत संरचना को स्थापित करना भी रखा गया है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में जीबी की बैठक को लेकर समीक्षा की गयी. अधिकारियों से एक-एक मुद्दे पर चर्चा हुई. जीबी में नैट मशीन की खरीद और विद्यार्थियों के हॉस्टल में शुद्ध पानी के लिए आरओ मशीन की खरीदारी शामिल है. इसके अलावा मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने और आई बैंक में तीन टेक्नीशियन को स्थायी रूप से बहाल करने के एजेंडा भी चर्चा की गयी. निदेशक ने स्पष्ट किया कि सिर्फ रिम्स के आश्रितों की नियुक्ति का मामला ही जीबी में लाया जायेगा. वहीं, आई बैंक के लिए टेक्नीशियन की बहाली आउटसोर्सिंग या अनुबंध पर रिम्स अपने स्तर से करेगा, जिसे जीबी में नहीं रखा जायेगा. इधर, जीबी में निदेशक डॉ राजकुमार के शो-कॉज के जवाब पर चर्चा और निर्णय को भी शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
