ओके….एयरपोर्ट डायरेक्टर को फ्री एग्जिट को सुचारू बनाने का चेंबर ने दिया सुझाव

रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल की बैठक सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के साथ हुई. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर के

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 11:47 PM

रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल की बैठक सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के साथ हुई. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर के ओएसडी अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी अहम समस्याओं और सुझावों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट पर पार्किंग व एग्जिट गेट सिस्टम में सुधार, फास्ट टैग को फिर से सक्रिय करने और नौ मिनट के फ्री एग्जिट को सुचारू बनाने के सुझाव दिये. सर्दियों में फ्लाइट कैंसिलेशन को रोकने के लिए आधुनिक कैट थ्री तकनीक लगाने का आग्रह किया गया. वहीं, उप समिति चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढ़िया ने रन-वे विस्तार और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी शुरू करने की मांग की. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई के आश्वासन दिये और कहा कि यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जायेगी. एयरलाइंस द्वारा स्लॉट बुक करने के बावजूद फ्लाइट न शुरू करने की समस्या पर चेंबर की ओर से कड़ा रुख अपनाने की बात कही गयी. साथ ही जयपुर, गोवा, रायपुर, वाराणसी, बागडोगरा, गुवाहाटी, सूरत, विशाखापट्टनम, अमृतसर आदि शहरों के लिए नयी उड़ानें चालू करने की मांग की गयी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टर्मिनल के बाहर सीटिंग एरिया, वॉशरूम और ओपन एयर रेस्तरां की सुविधा उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है