भीड़भाड़ वाले पूजा पंडाल में चौकस रहे अधिकारी- डीएम
भीड़भाड़ वाले पूजा पंडाल में चौकस रहे अधिकारी- डीएम
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी. एसडीओ सदर व उदाकिशुनगंज ने अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को अधिक भीड़भाड़ वाले पूजा पंडाल में चौकस रहने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 205 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दुर्गा पूजा के अवसर पर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर 06476-222220 है. इस बार प्रमुख स्थानों पर ड्रोन के द्वारा निगरानी की जायेगी. संवेदनशील जगहों पर वॉच टावर का निर्माण किया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा व नियमों का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
