जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे

एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान द्वारा पूरे नगर में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया

By ANURAG SHARAN | September 25, 2025 4:31 PM

अकबरपुर. नगर विकास व आवास विभाग के आलोक में नगर पंचायत रोहतास क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान द्वारा पूरे नगर में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने जनप्रतिनिधियों व सफाई कर्मी के साथ हाथों में झाड़ू लेकर पूरे नगर में सफाई अभियान चलाया. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक पूरे राज्य में स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत अलग-अलग तरीके से लोगों का सेवा व गली-गली में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गुलाम सरवर अंसारी, वार्ड पार्षद अजमत अली, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नाजिश खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुश पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शकील खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी के साथ सफाई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है