प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर एक भी आपत्ति नहीं करायी गयी दर्ज

जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय के संवाद कक्ष में बैठक की.

By RANA GAURI SHAN | August 31, 2025 8:34 PM

विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

मुंगेर. भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने रविवार को जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय के संवाद कक्ष में बैठक की. उन्होंने बताया कि यह तथ्य सामने आया कि मुंगेर जिले में मतदाता सूची के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर एक भी आपत्ति दर्ज नहीं करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 2082 ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिन्होंने अपने निर्वाचक होने से संबंधित कोई साक्ष्य पुनरीक्षण प्रपत्र के साथ उपलब्ध नहीं कराया है. समीक्षा के क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि अब जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर मतदान केंद्रों की संख्या 1208 हो गयी है. इसमें तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 412, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के 404 तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 392 मतदान केंद्र शामिल हैं. इसी प्रकार तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 320563, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 333480 तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं की कुल संख्या 321179 रह गयी है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं की कुल संख्या 575222 रह गयी है. इसी प्रकार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर जिन 2082 मतदाताओं ने पुनरीक्षण प्रपत्र के साथ दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है. उसमें से तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 863, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के 629 तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 590 मतदाता शामिल हैं. बैठक में भाजपा, जदयू, कांग्रेस, राजद, लोजपा (रामविलास) तथा बसपा के प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है