बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : ऑब्जर्वर ने पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बैठक में निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी
खगड़िया. रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा ने की. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को सफल बनाने के लिए राजनैतिक दलों से सुझाव प्राप्त किया गया. मालूम हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. पात्र मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना नाम जुड़वाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूट गया है अथवा त्रुटिपूर्ण दर्ज हुआ है, तो वे संबंधित बीएलओ अथवा निर्धारित केंद्र पर संपर्क कर सुधार/नामांकन करा सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राजद नेता रणवीर कुमार, अधिवक्ता प्राणेश कुमार, कांग्रेस नेता मुनमुन सिंह आदि ने मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
