बीएनएम कॉलेज बड़हिया में धूमधाम से मना एनएसएस दिवस

बीएनएम कॉलेज बड़हिया में धूमधाम से मना एनएसएस दिवस

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 6:24 PM

बड़हिया. नगर स्थित बीएनएम कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिवार व एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारी प्रो प्रमोद यादव ने कहा कि 24 सितंबर 1969 को एनएसएस की शुरुआत हुई थी. तब से यह योजना राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ रही है. उन्होंने बताया कि इसका आदर्श वाक्य नॉट मी बट यू युवाओं को निस्वार्थ भाव से समाज सेवा हेतु प्रेरित करता है. पूर्व प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है. वर्तमान समय में देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. उन्होंने ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों की सक्रियता की सराहना करते हुए इसे कॉलेज के लिए गौरव की बात बताया. कार्यक्रम के दौरान डॉ आनंदी कुमार, डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ रेणु चौधरी, डॉ जेसिका, डॉ विमल मेहता, डॉ नीता कुमारी, डॉ मनोज कुमार व डॉ चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण व स्वयंसेवक उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमुद शर्मा ने अपने मधुर गीतों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है