बिहार बोर्ड के तर्ज पर अब सीबीएसइ भी एलओसी व रजिस्ट्रेशन से पहले पैरेंट्स से सही विवरण की करायेगा पुष्टि
बिहार बोर्ड के तर्ज पर अब सीबीएसइ भी स्टूडेंट्स के व्यक्तिगत विवरण में पैरेंट्स का हस्ताक्षर करायेगा.
संवाददाता, पटना बिहार बोर्ड के तर्ज पर अब सीबीएसइ भी स्टूडेंट्स के व्यक्तिगत विवरण में पैरेंट्स का हस्ताक्षर करायेगा. बिहार बोर्ड फाइनल रजिस्ट्रेशन से पहले पैरेंट्स से हस्ताक्षर लेता है कि स्टूडेंट्स का सभी विवरण सही है. ताकि आगे कोई गड़बड़ी न हो. इसे अब सीबीएसइ भी फॉलो करेगा. सीबीएसइ ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद छात्रों की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए पैरेंट्स का हस्ताक्षर अनिवार्य कर दिया है. नौवीं में रजिस्ट्रेशन के दौरान व परीक्षा से पहले छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे, जिनमें सही व्यक्तिगत विवरण की पुष्टि छात्र, अभिभावक और प्रिंसिपल तीनों से ली जायेगी. इसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. सीबीएसइ ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि छात्रों के व्यक्तिगत विवरण विवरण (जैसे नाम, जन्मतिथि आदि) हर स्तर पर सही तरीके से दर्ज और सत्यापित किये जाएं. सीबीएसइ ने साफ कहा है कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी स्कूल रिकॉर्ड, जैसे-प्रवेश पत्र, छात्र रजिस्टर और प्रवेश-निकासी रजिस्टर में सही होनी चाहिए. इसके अलावा, जब भी छात्र को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाये, तो उसमें भी पूरी जानकारी सही दर्ज होनी चाहिए. नौवीं के रजिस्ट्रेशन से ही यह विवरण अभिभावकों और स्कूल दोनों से प्रमाणित कराया जायेगा. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के बाद और एलओसी जमा करने से पहले भी सुधार की सुविधा दी है. इस दौरान स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देने होंगे, ताकि वे अपनी जानकारी चेक कर सकें. इसके साथ ही अभिभावकों से भी डेटा की पुष्टि करायी जायेगी. एलओसी के बाद भी सीबीएसइ सुधार विंडो उपलब्ध कराता है, ताकि गलती होने पर उसे ठीक किया जा सके. सीबीएसइ ने देखा है कि स्कूल अक्सर सुधार के लिए अधूरे या गलत तरीके से अनुरोध भेजते हैं. वे जरूरी दस्तावेज नहीं लगाते, अधूरे या बदले हुए दस्तावेज भेज देते हैं. कई बार बोर्ड की ओर से जानकारी मांगने पर जवाब नहीं देते. इन वजहों से सुधार की प्रक्रिया में बहुत देर हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
