झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच ने जुलूस निकाला
झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला गया.
हेडिंग..ननबैंकिंग कंपनियों में जमा राशि के भुगतान के प्रति सरकार गंभीर नहीं फोटो प्रदर्शन में शामिल लोग लोहरदगा. झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला गया. सोमे उरांव और रेखा देवी के संयुक्त नेतृत्व में यह जुलूस मैना बगीचा, साइडिंग, कचहरी रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां सभा आयोजित कर मुख्यमंत्री को एक सूत्रीय मांग-पत्र भेजा गया. इसमें सहारा इंडिया, एपीलाइन, पल्स जैसी कंपनियों में जमा राशि की शीघ्र भुगतान की मांग की गयी. सभा में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी और झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें ननबैंकिंग कंपनियों में जमा गरीबों के पैसे की वापसी को लेकर गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि धान बेचकर, सब्जी बेचकर और मजदूरी कर पैसा जमा करने वाले लोग आज अपने ही पैसे के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विजय सिंह ने लोहरदगा जिले में बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान किया और 28 सितंबर 2025 को पुराना विधानसभा स्थित विधायक क्लब में आयोजित रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें सोमा टाना भगत, शिवप्रसाद साहू, सुभाष उरांव, गंगेश्वर भगत, रेखा देवी, कमला देवी, सुषमा देवी, अफसाना बीवी, रामा देवी समेत कई महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
