नोमा गांव के निशांत ने भरी उड़ान, बने कमर्शियल पायलट

200 घंटे की उड़ान पूरी कर निशांत बने कमर्शियल पायलट

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 9:28 PM

हलसी. नोमा गांव के 22 वर्षीय युवा निशांत कुमार ने मेहनत व लगन से अपने हवाई जहाज के पायलट बनने का सपने को पूरा कर लिया. मंजिल पाना ही असली प्रतिभा की पहचान है. निशांत ने अपने मेहनत व लगन के दम पर कमर्शियल पायलट बनकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. नीतीश ने अब तक दो सौ घंटे से अधिक समय तक हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव हासिल किया है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले निशांत के पिता प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यह उनके लिए यह गर्व का पल है. यह पल उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. आज उसका सपना सच हो गया है. बेटे की उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है. निशांत ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनके दादाजी का सपना था कि उनका पोता पायलट बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है