हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन नौ मैच खेले गये
हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन नौ मैच खेले गये
By SHAILESH AMBASHTHA |
August 31, 2025 5:31 PM
...
सिमडेगा. 20वीं मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला हॉकी चैंपिनशिप के तीसरे दिन पुरुष वर्ग के में नौ मैच खेले गये. जिसमें लिटिल टाइगर ने रेंगारीह को 5-1 से, संतअन्ना स्कूल सामटोली (बी) ने कुड़पानी को 2-1 से , गोंडवाना छात्रवास चंदर नगर ने आविदासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज बी टीम को 3 से, बोंडोजारा ने विवेकानंद क्लब को 7 से, आदिवासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज ए ने कोरोमिया को 1 गोल से, मास्टर ब्रदर ने टैंसर सी को 1 गोल से, खिजरी ने गरजा को 2-1 गोल से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये. क्रुशस्केला डॉमिनेटर्स और कुरडेग 2-2 गोल की बराबरी पर ड्रॉ रही. जबकि बिरसा चैलेंजर को करंगागुड़ी के खिलाफ वॉक ओवर मिला. आज के मैच में कुडपानी हॉकी मैदान और विद्यालय के लिए अपनी निजी जमीन देने वाले सह नव युवक संघ हॉकी एसोसिएशन कुडपानी के अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद, पूर्व हॉकी खिलाड़ी जेवियर सोरेंग, लठ्ठाखम्हन हॉकी के संस्थापक सदस्य इनोसेंट बा व सिमडेगा जिला ग्रामीण इलाको में हॉकी को प्रोत्साहित करने वाले ज्योति लाल स्वांसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. ए और दो सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा खेलो झारखंड के तहत मैच होने के कारण दो दिन मेजर ध्यानचंद मैच नहीं होगा. पुनः तीन सितंबर को नौ मैच खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है