इंद्रा सहित चुरचू के दर्जनों गांवों में निकला जुलूस

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस्लाबुल मुस्लेमीन अंजुमन कमेटी इंद्रा की ओर से जुलूस निकाला गया

By VIKASH NATH | September 5, 2025 7:31 PM

हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के मार्गों पर चलने का संकल्प 5हैज9में- ईद मिलादुन्नबी पर इंद्रा में जुलूस निकला चरही. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस्लाबुल मुस्लेमीन अंजुमन कमेटी इंद्रा की ओर से जुलूस निकाला गया. इसके अलावा चुरचू प्रखंड के जरबा, दसोखाप, बासाडीह, हरहद, चरही, पिपरा, करीमगंज, चीचीकला, बोदरा, तसनालो सहित कई क्षेत्र के लगभग 12 से अधिक गांव के लोग तिरंगा एवं इस्लामिक झंडा के साथ शामिल हुए. इंद्रा मस्जिद से बड़ा मदरसा तक और एनएच-33, चौदह माइल तक जुलूस निकाला गया. चौदह माइल में फातिया हुआ. लंगर बांटा गया. पूरी दुनिया की अमन चैन की दुआ मांगी गयी. बाजारटांड़, इंद्रा छोटी मदरसा में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम हुआ. इंद्रा के सदर हाजी सिराजुद्दीन साहब, सेक्रेटरी जमालुद्दीन अंसारी व नैप सदर एहतेसामुल हसन ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के तारीख के पैदाइश की मुबारकबाद दी. एहतेसामूल हसन ने कहा कि हम सभी को पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलना चाहिए. मौके पर एहतेसामुल हसन, जमाल अंसारी, तस्लीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मो इशाक, एनुल अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मो सलाउद्दीन, असरफ हसन, मो सिद्दीक, मो सफरुद्दीन, मो इदरीस, गुलाम हुसैन, डॉ एहसान, क्यूम अंसारी, मुमताज अंसारी, मफुजूर रहमान, करीम अंसारी, मो इलियास, मकसूद आलम, मिसबाहुल हसन, मो युनुष, मो कलाम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है